जोनाईः असम के धेमाजी जिला के जोनाई महकमा में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार मुसलाधार बारिश से जोनाई महकमा की छोटी-बड़ी नदियों में जलस्तर बढ़ने से महकमे के करीब 10 से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ों से होकर निकलने वाली लेकु और जोनाई के नदियों का जल स्तर बढने से महकमे के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।
महकमे के बाहिर जोनाई लुहीजान और बाहिर सिले गांव पंचायत के करीब दस से अधिक गांव जलमग्न हो गए हैं। जिसमें सोनवाल काठनी, मालभोग, राभाकाठनी, सुतियासुक, तारीमांज गांव, ताड़ी कछाड़ी, शांतिपुर, मालभोग, आकलैंड सहित सियांग नदी के बढ़ते हुए जलस्तर ने नदी द्वीप कबुछापरी अंचल आदि सहित सैकड़ों लोगों के घर में पानी में डूब गये है।
पिछले कई दिनों से सैकड़ों परिवारों का घर-बाड़ी, खेत-खलिहान और पथमार्ग डूब गया है। दूसरी ओर सियांग नदी के बढ़ते हुए जलस्तर ने कबु छापरी अंचल में विकराल रूप धारण कर लिया है। इसी बीच जोनाई से बोगी नदी होकर बेराघाट की ओर जाने वाली लोक निर्माण विभाग के पथमार्ग के टूटने जो से अंचल के लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.