सुलतानपुरः जिले के एक सर्राफा व्यवसायी के साथ लूट की घटना हुई। सूत्रों के मुताबिक, लगभग 10 हजार से ज्यादा की नगदी और सोने के आभूषण लेकर बदमाश फरार बताए जा रहे हैं। घटना उस समय घटी जब सर्राफा व्यवसायी अपने घर से दुकान पर जा रहे थे। रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और घटना को दिया अंजाम। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। घटना गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले भटपुरा पुल के पास हुई। लूट की घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर गोसाईगंज थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी अपने दल के साथ पहुँचे। पुलिस लूट की जांच-पड़ताल में लगी है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.