जोनाईः असम के धेमाजी जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सइकिया काकोती ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि महकमे में पिछले कुछ दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश और अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ों से निकली हुई नदियों और उपनदियों में जलस्तर बढ़ने से लाली-सियांग और सिमेन नदी पूरे उफान पर है। जिसमें महकमा प्रशासन ने नदियों के समीप रहने वाले लोगों से नदियों में नाव चलाने, नदी में मछली तथा जलावन के लकड़ियां पकड़ने और नदी में तैराकी करने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है।
साथ ही गत 29 जून को जिले के अतिरिक्त उपायुक्त व प्रभारी महकमाधिपति जिमली सइकिया काकोती द्वारा जारी किये गये आदेश में कहा गया है कि यह आदेश अगले आदेश जारी करने तक प्रभाव लागू रहेगा। इस आदेश को न मानने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है।
साथ ही महकमाधिपति ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति प्रशासन का आदेश के विरुद्ध नदी में तैराकी, मछली पकड़ने, लकड़ी के कुन्दे पकड़ने आदि कार्य करते पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही विभाग की ओर से उस व्यक्ति के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Comment here
You must be logged in to post a comment.