उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने दी PET आयोजन को हरी झंडी, 20 लाख से ज्यादा कैंडिडेट होंगे शामिल

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के आयोजन को हरी झंडी दे दी है। इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 20 अगस्त, 2021 को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) आयोजित किये जाने की […]

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) के आयोजन को हरी झंडी दे दी है। इस परीक्षा में 20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा 20 अगस्त, 2021 को प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (पीईटी) आयोजित किये जाने की मंजूरी दे दी है। शनिवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार इस परीक्षा में 20 लाख 73 हजार 540 अभ्यर्थी शामिल होंगे। यह परीक्षा राज्य के सभी 75 जिलों में आयोजित की जाएगी।

राज्य सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पीईटी के संबंध में सभी जिलों में साफ सुथरे रिकार्ड वाले परीक्षा केन्द्रों का चयन किये जाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि दागी एवं खराब छवि वाले परीक्षा केन्द्रों पर प्रीलिमिनरी इलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) कतई आयोजित न किया जाये।

बता दें कि UPSSSC PET 2021 राज्य सरकार के विभागों में समूह ब् कर्मचारियों की भर्ती के लिए एक कंपीटिटिव एग्जाम है। UPSSSC PET 2021 एग्जाम सितंबर 2021 में आयोजित किया जाना है। ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा जिसमें 100 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्न होंगे जिन्हें दो घंटे की अधिकतम अवधि के भीतर पूरा करना होगा।

Comment here