
लखीमपुर (असम): कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जिले को कन्टेनमेंट जोन बनाये जाने के बाद असहाय, अक्षम तथा दरिद्र लोगों को कुछ हद तक राहत पहुँचाने के उद्देश्य से अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू सेना ने कल यानि 9 जुलाई को आहार (दोपहर का) पेयजल, ओआरएस, मास्क आदि वितरित किया। संस्था के राज्यिक साधारण सचिव प्रशांत बूढ़ागोहाई के तत्वावधान में तथा लखीमपुर जिला समिति के सहयोग से सम्पन्न इस कार्य क्रम में पद्मश्री उद्धव भराली की उपस्थिति में उक्त सामग्री वितरित की गई।
आज दूसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 1 बजे न्यूज लाइव के संवाददाता जीतुमनी नेओग की मौजूदगी में शुरू हुई। आज करीब 180 लोगों को दोपहर का आहार दिया गया और कर्मरत प्रशासनिक लोगों में पेयजल और ओआरएस वितरित किया गया। संस्था के अनुसार यह कार्यक्रम लॉकडाउन जारी रहने तक चलता रहेगा।

Comment here
You must be logged in to post a comment.