राज्य

गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा मुहैया कराएगा ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर

लखीमपुर (असम): श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा डिब्रुगढ़, गुरु नानक देव एजुकेशनल सोसायटी और ऑल असम सिक्ख यूथ एसोसिएशन के संरक्षण तथा खालसा एड के सहयोग से गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, लखीमपुर कोविड-19 के रोगियों के लिए  मुफ्त ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की सुविधा प्रदान करेगा। फिलहाल संस्था के पास दो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हैं। कोविड के […]

लखीमपुर (असम): श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा डिब्रुगढ़, गुरु नानक देव एजुकेशनल सोसायटी और ऑल असम सिक्ख यूथ एसोसिएशन के संरक्षण तथा खालसा एड के सहयोग से गुरुद्वारा श्रीगुरु सिंह सभा, लखीमपुर कोविड-19 के रोगियों के लिए  मुफ्त ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर (Oxygen Concentrator) की सुविधा प्रदान करेगा। फिलहाल संस्था के पास दो ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर हैं। कोविड के जिस रोगी को ऑक्सीजन की जरुरत होगी उसे डोक्टर से पर्ची (प्रिस्क्रिप्शन) लिखवा कर लाना होगा। संस्था की तरफ से उन्हें पांच दिनों के लिए उपकरण दिया जायेगा। इसके बाद भी यदि जरुरत हुई तो उन्हें चिकित्सक की पर्ची देने पर अगले 5 दिनों के लिए ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर दिया जायेगा। जरूरतमंद व्यक्ति मनजीत सिंह (7002347807) हरमिंदर पाल सिंह (8638211244) या जसविंदर सिंह (9435187051) से संपर्क कर सकते हैं।

Comment here