राज्य

धेमाजी में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन ने डाक्टर और सीए को किया सम्मानित

जोनाईः धेमाजी जिला में हाल ही में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की शाखा समिति का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रेणु खंडेलिया ने की। सभा का संचालन ललिता बंसल ने किया। नवगठित समिति में सलाहकार के तौर पर रेणु खंडेलिया, ललिता बंसल, पूजा अग्रवाल को रखा गया है। समिति में अध्यक्ष के तौर पर […]

जोनाईः धेमाजी जिला में हाल ही में अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की शाखा समिति का गठन किया गया, जिसकी अध्यक्षता रेणु खंडेलिया ने की। सभा का संचालन ललिता बंसल ने किया। नवगठित समिति में सलाहकार के तौर पर रेणु खंडेलिया, ललिता बंसल, पूजा अग्रवाल को रखा गया है। समिति में अध्यक्ष के तौर पर बबीता अग्रवाल, उपाध्यक्ष-मिना बंसल, सचिव-सिमु अग्रवाल, संयुक्त सचिव – प्रिया अग्रवाल, निधिका लोहिया, कोषाध्यक्ष- सुनिता बंसल, शोभा अग्रवाल, सांस्कृतिक सचिव – कविता अग्रवाल, सुमन मित्तल, कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर मंजु बंसल, सिमा बरेलिया, निर्मला गाड़ोदिया, मालती बंसल, मधु बंसल तुलसी लुण्डीया, कृति अग्रवाल, अंजु जैन, लाटिका अग्रवाल, रुपा गाड़ोदिया, निरु अग्रवाल, गायत्री देवी को दायित्व अर्पण किया गया है। 

अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की शाखा समिति की साधारण सभा में उपस्थित सदस्यों ने कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव लिया। अखिल भारतीय अग्रवाल महिला सम्मेलन की अध्यक्ष बबीता अग्रवाला और सचिव सिमु अग्रवाला ने समाज के सभी पुरुष व महिलाओं से अपने सामर्थ्य अनुसार सहयोग करने की अपील की। दूसरी ओर नवगठित कार्यकारिणी समिति ने गत 11 जुलाई को धेमाजी शहर के डाक्टरों और सीए को फुलाम गामोछा और सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर समिति के मंजु बंसल, निरु अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, मिना बंसल और निर्मला गाड़ोदिया सहित अन्य कई सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Comment here