लखीमपुर (असम): मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा के तत्वावधान मे आज 16 जुलाई 2021 को चतुर्थ टीकाकरण शिविर का आयोजन प्रातः 9.00 बजे से जिला पुस्तकालय मे किया गया। इस शिविर में प्रथम व द्वितीय खुराक के कुल 500 टीके लगाये गए। इस शिविर को सफल बनाने में कुल 40 से भी अधिक कार्यकर्ताओं ने काफी मेहनत की। इस शिविर के दौरान जिला उपायुक्त सुमित सत्तावन एवं अतिरिक्त उपायुक्त कुलेन शर्मा भी शिविर मे कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करने टीकाकरण स्थल पर पहुंचे। युवा मंच के अध्यक्ष अनुराग चाण्डक एवं सचिव आरव लखोटिया ने उपायुक्त तथा अतिरिक्त उपायुक्त महोदय का फुलाम गमछे से सम्मान किया। युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने आशा जताई है कि प्रशासन की और से और भी शिविर करने की अनुमति मिलेगी।
Comment here
You must be logged in to post a comment.