राज्य

नार्थ स्टार क्लब ने फ्रंट लाइन वर्करो को दिया स्वास्थ्य किट

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में दिल्ली स्थित गूंज नामक एनजीओ के वित्तीय सहायता से और महकमे के अग्रणी एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के तत्वावधान में सभा का आयोजन कर फ्रंट लाइन वर्करो को स्वास्थ्य किट प्रदान किया गया।  इस सभा की अध्यक्षता नार्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब ज्योति देवरी ने किया। सभा […]

जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में दिल्ली स्थित गूंज नामक एनजीओ के वित्तीय सहायता से और महकमे के अग्रणी एनजीओ नार्थ स्टार क्लब के तत्वावधान में सभा का आयोजन कर फ्रंट लाइन वर्करो को स्वास्थ्य किट प्रदान किया गया। 

इस सभा की अध्यक्षता नार्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब ज्योति देवरी ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या क्लब के सचिव प्रमोद पाव ने किया। सभा में उपस्थित, अध्यक्ष नब ज्योति देवरी, सचिव प्रमोद पाव, असम टाक्स के संवाददाता अमित कुम्बांग, डीए प्लस के संवाददाता सुरज कुमार पाण्डेय, पूर्वांचल प्रहरी के संवाददाता मनोज कुमार प्रजापति, ईसान चैनल के संवाददाता सत्य हाजरिका, एएनएम नर्स प्रतिमा हाजरिका, धेमाजी जिला गोरखा उन्नयन परिषद के सदस्य पार्थ क्षेत्री, पूर्व एपीएम सदस्या बुलु बोरी और स्वास्थ्यकर्मियों ने हिस्सा लिया और सभा को संबोधित किया व साथ ही स्वास्थ्य कीट के सामाग्रियों के व्यवहार करने के तरीके के बारे में जानकारी दी गई। क्लब के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नर्स और आशा कर्मियों को दिए गए स्वास्थ्य कीट में डीजिटल थर्मामीटर, आक्सीमीटर, पैरासिटामोल टाबलेट, इंफ्रारेड थेरोमोमीटर, ओआरएस, मल्टी विटामिन, मास्क, हेंड ग्लोब आदि वितरण किया गया।

Comment here