राज्य

लखीमपुर जिले में आज वायरस संक्रमण के 94 नए मामले

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटे में जिले में 94 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 120 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं। इनमे से 78 को चिकित्सालय में और बाकी 16 को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 858 है। इन लोगों की चिकित्सालय और विभिन्न […]

लखीमपुर (असम): पिछले 24 घंटे में जिले में 94 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 120 व्यक्ति संक्रमण से मुक्त पाए गए हैं। इनमे से 78 को चिकित्सालय में और बाकी 16 को होम आइसोलेसन में रखा गया है। इस समय जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 858 है। इन लोगों की चिकित्सालय और विभिन्न कोविड केयर सेंटर में चिकित्सा हो रही है। कोविड-19 की दुसरी लहर में अब तक जिले में कुल 9,171 व्यक्ति संक्रमित हुए हैं और इनमे से 8,221 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। आज के दिन 3,149 रेपिड एंटीजन टेस्ट किये गए जिनमे 94 व्यक्ति पाॅजिटिव मिले जबकि 61 लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया और इनमें एक भी संक्रमित व्यक्ति नहीं मिला। संभवतः रविवार का दिन होने के चलते टेस्ट कम हुए और संक्रमण के मामले कम पाए गए। आज जिले में किसी के मरने की खबर नहीं है। अब तक 92 संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

Comment here