लखनऊ: वाराणसी मे गंगा नदी की तर्ज पर अयोध्या की सरयू नदी में भी क्रूज बोट दौड़ती हुई दिखाई देंगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण के बाद आने वाले लाखों की तादाद में पर्यटकों को अनेकों सुविधाएं देने हेतु लगातार राम नगरी को सौगातें दी जा रही हैं। इसी क्रम में दीपोत्सव के दिन यानी 4 नवंबर को मुख्यमंत्री रामायण क्रूज बोट को हरी झंडी दिखाएंगे, यह बोट चेन्नई और कोलकाता में तैयार की जा रही है बहुत जल्द ही इसे नदी के रास्ते ही अयोध्या लाया जाएगा!वाराणसी में गंगा नदी में चल रही क्रूज़ का संचालन अलकनंदा क्रूज सर्विस द्वारा किया जा रहा है।
अलकनंदा क्रूज सर्विस के मैनेजर जयंत मालवीय ने बताया कि राम नगरी अयोध्या में भी उन्हीं के द्वारा Cruise boat को चलाने का निर्णय लिया जाना है।
दरअसल उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रधानमंत्री को अयोध्या का विजन डॉक्यूमेंट वर्चुअल तौर पर दिखाया गया था और प्रधानमंत्री की हरी झंडी मिलने के बाद अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट, राम नगरी पहुंचने वाले सभी जनपदों के मुख्य मार्ग पर छह गेट, तथा विश्व की सबसे ऊंची भगवान श्री राम की प्रतिमा बनाने के अलावा अनेकों विकास की परियोजनाओं में गति मिली है साथ ही सरयू की अविरल धारा में क्रूज़ चलाने का भी निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.