जोनाईः हिंदी साहित्य भारती की असम शाखा और मरिधल महाविद्यालय के हिंदी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मुंशी प्रेमचंद की जयंती आगामी 31 जुलाई को धेमाजी जिले के मरिधल महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित की जाएगी। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में असम प्रभारी व मेरठ के चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्राचार्य और अध्यक्ष डॉ नवीन चन्द्र लोहानी उपस्थित रहेंगे। बीज वक्ता के रूप में हिंदी साहित्य भारती की असम शाखा के अध्यक्ष और तेजपुर विश्वविद्यालय के (सेवानिवृत्त) प्रोफेसर अनंत कुमार नाथ, वक्ता के रुप में तेजपुर विश्वविद्यालय के सहायक निदेशक (राजभाषा) डॉ कुल प्रसाद उपाध्याय, वक्ता के रूप में लखीमपुर कमार्स महाविद्यालय के प्राध्यापिका डॉ मंजुमणि सईकिया, धेमाजी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के शिक्षिका सुश्री बबीता अग्रवाल, हिंदी साहित्य भारती की असम शाखा के महामंत्री व संयोजक और मरिधल महाविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ जोनाली बरुवा उपस्थित रहेंगी। मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर विद्यार्थियों में आलेख प्रतियोगिता आरंभ किया जा चुका है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.