लखीमपुरः असम सरकार के चाय जनजाति कल्याण, श्रम व् नियोग तथा लखीमपुर के अभिभावक मंत्री संजय किसान ने आज ‘मुख्यमंत्री कोविड-19 विधवा सहायता योजना’ के तहत कोविड-19 महामारी के दौरान विधवा हुई लखीमपुर जिले के 19 महिला हिताधिकारियों को 2.5 (दो लाख पचास हजार) रुपये का चेक सहायता के रूप में जिला उपायुक्त के सभा कक्ष में प्रदान किया। जिले के उन्नयन आयुक्त मनोज कुमार बरुवा द्वारा संचालित किया और योजना के विषय में प्रकाश डाला। सभा में मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि आज का यह कार्यक्रम अत्यंत वेदनादायक है। उन्होंने भविष्य में हिताधिकारियों के परिवार को अग्रसर होने में असम सरकार और अपनी तरफ से मदद देने का आश्वासन दिया।
सभा में स्थानीय विधायक मानव डेका ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश में सिर्फ असम में ही इस योजना का क्रियान्वयन हुआ है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस अनुदान से भुक्तभोगी परिवार को आंशिक रूप से ही सही आर्थिक और मानसिक राहत मिलेगी। सभा की समाप्ति के उपरान्त मंत्री ने जिले के स्वास्थ्य विभाग के सहयोग और मारवारी युवा मंच के सौजन्य से जिला ग्रंथागार में आयोजित टीकाकरण शिविर का परिदर्शन किया और हिताधिकारियों को कोविड-19 को लेकर दिए गए दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए वैक्सीन लेने पर संतुष्टि व्यक्त की और मारवाड़ी युवा मंच के इस कदम की तारीफ़ की।
मंत्री ने लखीमपुर और धेमाजी जिले के जन स्वास्थ्य कारिकरी विभाग के कार्यवाही अभियंता के साथ हुई एक समीक्षा बैठक में भाग लिया और “जल जीवन मिशन“ के तहत जिले में चल रही योजनाओं की अग्रगति का जायजा लिया। इसके अलावे मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना को अति शीघ्र लागू किये जाने के लिए अधिकारीयों को निर्देश दिया। उन्होंने आम लोगों में शुद्ध पेय जल के इस्तेमाल को लेकर जन जागरण की जरुरत पर विशेष बल दिया।
आज की इस सभा में जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान, आरक्षी अधीक्षक वेदांत माधव राजखोवा जिला भाजपा अध्यक्ष फनिधर बरुवा उपस्थित थे।
मायुम के शिविर में 500 टीके लगे
मारवारी युवा मंच की लखीमपुर शाखा के तत्वावधान में जिला ग्रंथागार में चल रहे टीकाकरण शिविर में आज 500 लोगों को कोविशिल्ड की पहली व दूसरी खुराक की वेक्सिन दी गई। शिविर को सफल बनाने में मंच के 50 सदस्यों ने बरी मेहनत की जिसके चलते महज तीन घंटे में 500 टीके लगाया जाना संभव हुआ। दोपहर में ही शिविर का समापन हो गया। कैबिनेट मंत्री संजय किसान, स्थानीय विधायक मानव डेका, जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान, जिला भाजपा अध्यक्ष फनिधर बरुवा के शिविर परिदर्शन के लिए आने पर युवा मंच के प्रांतीय महामंत्री राज चौधरी सहित विभिन्न सदस्यों ने उनका फुलाम गमछे से स्वागत व सम्मानित किया। युवा मंच के शिविर में अब तक कुल 5690 वेक्सिन दी जा चुकी है। शाखा सचिव आरव लखोटिया ने युवा मंच पर विश्वास जताने और आम जनता की सेवा करने के लिए अवसर प्रदान करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को धन्यवाद दिया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.