राज्य

लखीमपुर जिले में 3 संगठनों द्वारा लगाए गए शिविर में 380 टीके लगे

लखीमपुर (असम): जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखीमपुर के तीन संगठनो- मारवारी सम्मलेन, जन सेवा और हि भा वि परिषद् के सहयोग से स्थानीय शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण शिविर के सातवें दिन आज 380 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक के टीके लगाये गए। वैसे तो इस […]

लखीमपुर (असम): जिले के स्वास्थ्य विभाग द्वारा लखीमपुर के तीन संगठनो- मारवारी सम्मलेन, जन सेवा और हि भा वि परिषद् के सहयोग से स्थानीय शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन में चलाये जा रहे कोविड-19 टीकाकरण शिविर के सातवें दिन आज 380 लाभार्थियों को कोविशिल्ड की पहली और दूसरी खुराक के टीके लगाये गए। वैसे तो इस शिविर को 350 वैक्सीन ही दी गई थी, पर कतार में खड़े बहुतेरे लोगों को कूपन नहीं दिया जा सका। स्वास्थ्य विभाग से फिर 30 वैक्सीन दी गई और शिविर में आये सभी लोगो को सुविधा दे पाना संभव हुआ। सभी कार्यकर्त्ता और लाभार्थियों ने कोविड प्रोटोकोल का बखूबी पालन किया। हिताधिकारी व्यवस्था से संतुष्ट थे। वैक्सीन लेने के उपरांत जाते समय आयोजकों के प्रति उन्होंने अपना आभार जताया। अब तक इस शिविर से कुल 1690 व्यक्ति लाभान्वित हुए हैं। 

शिविर के संचालन में परिचारिका वीणा तेरान्गपी, बर्नाली बरुवा, पम्पी काकोटी और मुनमुन सैकिया ने लाभार्थियों को टीके लगाकर अपने सेवा दी जबकि कुनाल दिनोदिया, ब्रजेन राजखोवा, नवजीत बरा सोहन कुमार ठाकुर, हरि कुमार गुप्ता और जितेन्द्र गिरिया ने पंजीकरण शाखा का मोर्चा संभाला। शिविर को सुव्यवस्थित करने में आयोजको के साथ पुलिसकर्मी ज्योत्स्ना दत्त और राजीव बरा ने सराहनीय रूप से मदद की। शिविर के संचालन में राज कुमार सराफ, बलवान शर्मा, गिरधर अग्रवाल, नरेश दिनोदिया, रवि शंकर यादव, छत्रपति प्रसाद साह, मंगल द्विवेदी, काशी कुमार गुप्ता, मनोज भारद्वाज, महावीर लोहिया विद्यालय के आचार्य मनिन्द्र बरा और सेवा कर्मी तुलटुल डेका ने भरपूर सहयोग दिया।

Comment here