रायगढ़ : मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से लक्ष्मी नारायण साहू के लिए तरक्की की नयी राह खुली है। नौकरी की तलाश में लगे लक्ष्मी नारायण साहू ने योजना का लाभ लेकर खुद का व्यवसाय प्रारंभ कर न केवल आर्थिक समृद्धि की ओर बढ़ रहे हैं, बल्कि दो लोगों को खुद रोजगार भी दे रहे हैं।
जिला-रायगढ़ तहसील बरमकेला के ग्राम तौसीर निवासी लक्ष्मीनारायण साहू पढ़-लिखकर शासकीय नौकरी की चाह में लंबे समय से प्रयास कर रहे थे, परंतु काम्पीटिशन के इस दौर में नौकरी पाने में सफलता नहीं मिल पा रही थी। ऐसे समय में उन्होंने अपना धैर्य नहीं खोया और समय न गवाते हुये कुछ व्यवसाय करने की ठानी। तब उन्हें मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। लक्ष्मीनारायण साहू ने जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, रायगढ़ में जाकर योजना की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। वहां मिली जानकारी से उन्होंने स्वयं का व्यवसाय शुरू करने का निर्णय लिया।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत ऋण लिये जाने से पूर्व उनका कृषि कार्य ही आय का स्त्रोत था। उक्त योजनांतर्गत श्री साहू को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक तौसीर से डेढ़ लाख रुपये ऋण की स्वीकृति मिली। वितरण उपरांत साहू व्दारा स्वयं का कृषि सेवा केन्द्र व्यवसाय प्रारंभ किया गया। स्वीकृत राशि से उसे 22 हजार 500 रुपये की अनुदान राशि प्राप्त हुई। साहू व्दारा संचालित कृषि सेवा केन्द्र में अन्य 02 व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उनकी दुकान की बिक्री भी काफी बढ़ गई है। समस्त मासिक खर्चों के बाद भी अपने परिवार के लिए लगभग 16 हजार रुपये की बचत भी कर रहे है। साहू अपने जीवन में आए इस बदलाव के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.