
लखनऊ: रामनगरी में रामलला के लिए बनाए जाने वाले भव्य मंदिर का शिलापूजन 5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री मोदी के हाथों किया गया था। इसके एक साल पूरे होने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे थे। सीएम योगी ने रामलला के दर्शन के उपरांत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना महोत्सव में जनता को संबोधित किया। इस दौरान सीएम योगी ने अयोध्या में होने वाले विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी।
सीएम ने बताया कि अयोध्या में 3116 करोड़ के प्रोजेक्ट्स पर काम चालू है। इसके अलावा, करीब 8 हजार करोड़ की योजनाओं का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या नगरी को विश्व स्तर पर विकसित किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि राम मंदिर में नींव निर्माण का काम करीब 60 फीसदी पूरा हो चुका है। वहीं, अब भक्तों के लिए भगवान राम के दर्शन करना भी आसान हो गया है। पहले अस्थाई मंदिर में रामलला 51 फीट दूरी से देखते थे। ऐसे में भक्त आसानी से दर्शन नहीं कर पाते थे, लेकिन अब यह दूरी महज 15 फिट की हो गई है। इससे श्रद्धालु नजदीक से अपने भगवान के दर्शन कर पा रहे हैं।
वहीं, कोरोना वैक्सीनेशन और टेस्ट को लेकर सीएम योगी ने बताया कि पीएम मोदी के सहयोग से प्रदेश में 5 करोड़ 20 लाख से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं। वहीं, यूपी सबसे ज्यादा कोविड जांच करने वाला राज्य बन गया है, जहां 6 करोड़ 67 लाख से अधिक सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। ट्रिपल-टी का फॉर्मूला भी कोरोना को हराने में कारगर साबित हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के हनुमानगढ़ी, रामवल्लभा कुंज, रामादल मुख्यालय, तपस्वी जी की छावनी और राम की पौड़ी पर संतों ने दीप जलाकर मिठाइयां बांटीं। उनका कहना है कि 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है औऱ इसे दीपोत्सव की तरह मनाया जाना चाहिए।


Comment here
You must be logged in to post a comment.