बिहार

फिट फॉर रन और पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्ष को बांधी राखी

पटनाः स्वस्थ युवा, तो स्वस्थ है राष्ट्र। ’स्वस्थ भारत अभियान ’के तहत भारत की 75वीं आजादी और अमृत महोत्सव के अवसर पर 2 अक्टूबर तक पटना जिले के 75 गांव में 7500 युवाओं एवं जागरूक नागरिकों द्वारा फिट फॉर रन कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में किया जा रहा है। जिला […]

पटनाः स्वस्थ युवा, तो स्वस्थ है राष्ट्र। ’स्वस्थ भारत अभियान ’के तहत भारत की 75वीं आजादी और अमृत महोत्सव के अवसर पर 2 अक्टूबर तक पटना जिले के 75 गांव में 7500 युवाओं एवं जागरूक नागरिकों द्वारा फिट फॉर रन कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र पटना के तत्वावधान में किया जा रहा है।

जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह ने बताया कि फिट फॉर रन कार्यक्रम का आयोजन 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती पर पटना राजधानी में इस कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। नमामि गंगे के परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि गंगा स्वच्छता जल संरक्षण पर्यावरण संरक्षण भूमि संरक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिसके तहत आज रक्षाबंधन के अवसर पर गंगा दूत और युवा मंडल के सदस्यों द्वारा वृक्षों को राखी बांधकर वृक्ष बचाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान कई स्थानों पर पौधे लगाए गए और पौधों के रक्षा करने के संकल्प के साथ पौधों को राखी बांधी गई। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे और स्वस्थ रहने के लिए फिट फॉर रन भी जरूरी है।

इस अवसर पर स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि प्रकाश (फतुहा) अखिल कुमार (मसौढ़ी) अनु कुमारी (मोकामा) के अलावे गंगा दूत हिमांशु शर्मा संजना कुमारी खुशी कुमारी काजल कुमारी शिवानी कुमारी आदि ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

Comment here