राज्य

कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार तैयार

  लखीमपुरः जिले के दौरे पर आये असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री केशव महंत ने आज लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय और केंसर सेंटर का परिदर्शन करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सम्पन्न समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। मंत्री महंत ने चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारीयों के साथ विभिन्न […]

 

लखीमपुरः जिले के दौरे पर आये असम सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के मंत्री केशव महंत ने आज लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय और केंसर सेंटर का परिदर्शन करने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ सम्पन्न समीक्षा बैठक में हिस्सा लिया। मंत्री महंत ने चिकित्सा महाविद्यालय के अधिकारीयों के साथ विभिन्न विषयों पर बातचीत की। उन्होंने आगामी दिसम्बर महीने के पहले चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण कार्य को पूरा करने का निर्माता संस्था को आदेश दिया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की तीसरी लहर से निपटने के लिए सरकार सब तरह से तैयार है। परिदर्शन के समय मंत्री के साथ लखीमपुर के सांसद प्रदान बरुवा, स्वास्थ्य शिक्षा संचालक डॉ अनूप बर्मन, जिला परिषद् के कार्यवाही अधिकारी त्रिपुरेन्द्र पातीर, अतिरिक्त उपायुक्त गीताली दुवरा, लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ अनूप कुमार दास, संयुक्त स्वस्थ्य संचालक डॉ महेंद्र दास सहित विभिन्न विभागों के प्रोफ़ेसर उपस्थित थे।

लखीमपुर जिले में 2 की हुई मौत, सक्रिय मामले 288
पिछले 24 घंटों में लखीमपुर जिले में दो संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ कोविड -19 से मरने वाले   लोगों की संख्या 113 हो गई है। आज 3580 रेपिड एंटीजन टेस्ट और 42 आरटी-पीसीआर टेस्ट किये गए जिनमे क्रमशः 25 और 2 व्यक्ति संक्रमित पाए गए। आज 34 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। कोविड-19 की दुसरी लहर में अब तक जिले के कुल 11546 व्यक्ति संक्रमित हुए है और इनमे से 11145 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं। जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 288 है।

Comment here