राज्य

जोनाई में लगातार बारिश से डुबे कई गांव, सैकड़ों लोग प्रभावित

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से और सियांग नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के लाली व सियांग नदी के जलस्तर बढ जाने से समीपवर्ती राभा काठनी में कल रात पुनः और एक स्थान पर तटबांध के क्षतिग्रसत होने से समीप के दस […]

जोनाईः अरुणाचल प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही मुसलाधार बारिश से और सियांग नदी के बढ़ते हुए जलस्तर से धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के लाली व सियांग नदी के जलस्तर बढ जाने से समीपवर्ती राभा काठनी में कल रात पुनः और एक स्थान पर तटबांध के क्षतिग्रसत होने से समीप के दस से अधिक गांव जलमग्न हो गये है। इनमें एक और दो नंबर राभाकाठनी, सोनवाल काठनी, ताडी माजगांव, मालभोग शांतिपुर, ताड़ी बस्ती, सुतियासुक, सोनवाल सुक, अक्लेन सहित करीब दस से अधिक गांव पानी के चपेट में आ गये है। इस बाढ प्रभावित क्षेत्र में हजारों लोग चपेट में आ गये है। इस अंचल के सैकड़ों परिवारों के घरो में पानी घुस जाने से लोग बेघर होने को मजबुर हो गये हैं। वही स्थानीय लोगों का कहना हैं कि इस बाढ़ के कारण, खेत-खलिहानो में लगाये गये फसल भी पानी में डूब गये हैं।

दूसरी ओर अंचल के कई लोगो ने महकमे के जलसंपद विभाग को जिम्मेवार ठहराते हुए कहा हैं कि विभाग की निष्क्रियता के कारण लगातार कई स्थानों पर बारिश से बांध टुटने का क्रम जारी है। साथ ही  स्थानीय लोगो का कहना है कि पिछले 22 अगस्त को तड़के बांध टूटने के पश्चात पांच दिन बाद कल रात करीब साढ़े 11 बजे फिर दूसरे स्थान पर बांध के टूट जाने से अंचल के लोगो को अचानक अपने घरों को छोड़ना पड़ गया। जिससे वे अपने घर के समान अथवा मवेशीयों को भी नहीं निकाल पाये और उन्हें गांव के सड़क के उपर बांधना पडा। लोगों का कहना है कि स्थानीय जल संसाधन विभाग कि निष्क्रियता के कारण लोगो को आज अपना घर छोड़ कर राहत शिविरों में जाना पड़ा है।

Comment here