विदेश

अमेरिका ने अफगानिस्तान में ISIS के गढ़ पर की बमबारी, काबुल हमले का लिया बदला

नई दिल्लीः काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर ISIS-K के हमले में अमेरिका (America) के 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद उसने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर है कि शनिवार को अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकाने को निशाना बनाया। हमले में आईएसआईएस के कई आतंकियों के […]

नई दिल्लीः काबुल हवाई अड्डे (Kabul Airport) पर ISIS-K के हमले में अमेरिका (America) के 13 सैनिकों के मारे जाने के बाद उसने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है। खबर है कि शनिवार को अमेरिकी सेना ने हवाई हमले में आतंकी संगठन आईएसआईएस के ठिकाने को निशाना बनाया। हमले में आईएसआईएस के कई आतंकियों के मारे जाने की सूचना है। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अफगानिस्तान (Afghanistan) के नांगर (Nangar) प्रांत में आतंकी संगठन आईएसआईएस (के) के ठिकानों को ड्रोन हमले के जरिए निशाना बनाया गया।

बता दें कि नंगर को आईएसआईएस का गढ़ माना जाता है। खबरों के मुताबिक इस हमले में कथित साजिशकर्ता को मार गिराया गया है। राहत की बात यह है कि इस हमले में कोई नागरिक नहीं मारा गया। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने भी इस हमले की पुष्टि की है। मध्य कमान के कैप्टन बिल अर्बन ने बताया कि अफगानिस्तान के नंगर प्रांत में हवाई हमला किया गया और हमने अपने लक्ष्य को मार गिराया है।  

दूसरी तरफ, अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर एक बार फिर से आतंकी हमले का खतरा मंडरा रहा है। अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक बार फिर एयरपोर्ट के आसपास आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। खतरे को देखते हुए काबुल में अमेरिकी दूतावास ने लोगों को एयरपोर्ट से दूर रहने को कहा है। इसके अलावा अमेरिकी दूतावास ने एयरपोर्ट जाने वाले अमेरिकी नागरिकों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।  

एक बयान में पेंटागन ने कहा है कि ड्रोन ने हमले शुरू करने के लिए अफगानिस्तान के बाहर से उड़ान भरी थी। अफगानिस्तान से सैनिकों की वापसी के साथ, बाइडेन प्रशासन के पास इसी तरह के हमले का विकल्प होगा। काबुल एयरपोर्ट पर हमले के बाद गुरुवार को बाइडेन ने कहा कि अमेरिका इस हमले को न तो भूलेगा और न ही माफ करेगा। उसने सेना को जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रहने का आदेश दिया।  

(एजेंसी इनपुट्स के साथ)

Comment here