उत्तर प्रदेश

विधायक के भाई ने पत्रकार अजय त्रिपाठी को बुरी तरह पीटा, प्रशासन मौन

सुल्तानपुरः मामला कादीपुर/लॉक अखण्डनगर के अंतर्गत ग्राम सभा बस्तिपहड़पुर का है। विधायक राजेश गौतम के भाई राकेश गौतम ने पत्रकार अजय त्रिपाठी को कामतागंज बाजार में प्राइमरी स्कूल के पास लात घुसो से बहुत पीटा। प्राईमरी स्कूल में कोविड-19 वैक्सीन लग रही थी, जिसका निरीक्षण करने गए पत्रकार अजय त्रिपाठी ने खबर लगाने के लिए […]

सुल्तानपुरः मामला कादीपुर/लॉक अखण्डनगर के अंतर्गत ग्राम सभा बस्तिपहड़पुर का है। विधायक राजेश गौतम के भाई राकेश गौतम ने पत्रकार अजय त्रिपाठी को कामतागंज बाजार में प्राइमरी स्कूल के पास लात घुसो से बहुत पीटा। प्राईमरी स्कूल में कोविड-19 वैक्सीन लग रही थी, जिसका निरीक्षण करने गए पत्रकार अजय त्रिपाठी ने खबर लगाने के लिए उसका फोटो ओर वीडियो बनाने लगे। जिसके बाद विधायक के भाई राकेश गौतम के दंबगई दिखाते हुए अजय त्रिपाठी के साथ गाली गलौज की और उनका मोबाइल तोड़ दिया। राकेश गौतम ने कुछ लोगो के साथ मिलकर अजय त्रिपाठी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसके पश्चात अजय त्रिपाठी लहूलुहान होकर गिर पड़े।

तत्पश्चात अजय त्रिपाठी ने किसी का फोन लेकर एसएचओ दोस्तपुर को घटना की सूचना दी। लेकिन, पुलिस प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। विधायक के भाई राकेश गौतम ने धमकाते हुए कहा कि मेरा भाई कादीपुर से विधायक है, मैं तुम्हे जान से मार दूंगा। योगी सरकार में पत्रकारों की आए दिन हत्या हो रही है। पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। पत्रकार संध योगी सरकार से गुजारिश करती है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटना फिर न हो।

Comment here