बेमेतरा: कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान की अध्यक्षता मे कल जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिले मे 2023 तक हर घर नल, हर नल मे जल मिशन पर चर्चा एवं विचार विमर्श किया गया। पीएचई के कार्यपालन अभियंता एवं सदस्य सचिव ने समिति को अवगत कराया है कि जिले को वर्ष 2021-22 के लिए 85977 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे 280 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 180 एकल ग्राम योजना से पूर्ण किया जाना है। 19 जुलाई 2021 के पश्चात् प्राप्त 06 योजनाओं की लागत रू. 693.02 लाख के प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन किया गया। अभी तक 260 रेट्रोफिटिंग योजना के अंतर्गत 51037 एफएचटीसी एवं 65 एकल ग्राम योजना के अंतर्गत 5386 एफएचटीसी की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की जा चुकी है। प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त योजनाओं में से 241 रेट्रोफिटिंग योजना एवं 65 एकल ग्राम योजना की निविदा जारी की गई है तथा अभी तक 97 निविदाओं के ग्राम 128 के 128 रेट्रोफिटिंग योजना, 62 ग्राम के 65 योजना में कुल 29274 एफएचटीसी हेतु राशि 69.52 करोड़ के कार्यादेश जारी किये गये है। शेष निविदा प्रक्रियाधीन है। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त सभी कार्यों का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
थर्ड पार्टी इंसपेक्शन कार्य हेतु राज्य स्तर पर ई.ओ.आई. आमंत्रित की गई थी। जिसमें कुल 13 एजेन्सी पात्र हुए। जिसकी न्यूनतम दर 0.45 प्रतिशत प्राप्त है। आवश्यकता पड़ने पर अन्य शेष 12 एजेन्सियों को एम्पैनलमेंट कर कार्यादेश जारी किया जायेगा। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त कार्य का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। 19 जुलाई 2021 के पश्चात् प्राप्त 06 योजनाओं की लागत रू. 693.02 लाख के प्रशासकीय स्वीकृति का अनुमोदन हेतु समिति को अवगत कराया गया। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त कार्य का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया। कुल 38 निविदाओं के दर प्राप्त किये गये। जिसे समिति में स्वीकृति हेतु प्रस्तुत की गई। उपरोक्त प्राप्त दरों से समिति अवगत हुई एवं समिति द्वारा 15 प्रतिशत अधिक एस.ओ.आर. दर पर प्राप्त 01 दर को अस्वीकृत किया गया एवं पुनः निविदा आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया। शेष 37 निविदाओं के दरों को समिति द्वारा स्वीकृत किया गया। आईएसए कार्य हेतु जिला स्तर पर द्वितीय ई.ओ.आई. आमंत्रित की गई थी। जिसमें कुल 22 एजेन्सियां पात्र हुए। जिसकी न्यूनतम दर 159 प्रति एफएचटीसी प्राप्त हुई है। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत हुई एवं उपरोक्त कार्य का अनुमोदन समिति द्वारा किया गया।
सदस्य सचिव द्वारा अवगत कराया गया है कि जिले में कुल 1221 शालाओं में से 266, 988 आंगनबाड़ी केन्द्रों में से 668, 21 आश्रमों में से 9 तथा 151 स्वास्थ्य केन्द्रों में से 78 में रनिंग वाटर की व्यवस्था है। शेष केन्द्रों में 15वें वित्त आयोग की राशि से रिनंग वाटर की व्यवस्था की जानी है। इस संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बेमेतरा को 15वें वित्त आयोग की राशि से कार्य पूर्ण करने हेतु आग्रह किया गया तथा यदि 15वें वित्त आयोग की राशि कम पड़ती है, तो समिति की अनुशंसा पर जल जीवन मिशन की राशि से पूर्ण करने हेतु समिति को अवगत कराया गया। समिति द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत बेमेतरा से स्कूल, आंगनबाड़ी, आश्रम शाला, स्वास्थ्य केन्द्रों में रनिंग वाटर का कार्य शीघ्र पूर्ण कराने बाबत् निर्णय लिया गया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्वीकृत रेट्रोफिटिंग/एकल ग्राम नलजल प्रदाय योजनाओं में प्रस्तावित कुल 108 नग नलकूप खनन का कार्य आवश्यक सामग्री सहित के निविदा आमंत्रण की कार्यवाही हेतु समिति को अवगत कराया गया। उपरोक्त जानकारी से समिति अवगत होते हुए समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि कुल 108 नग नलकूप खनन कार्य का मय सामग्री सहित निविदा आमंत्रित कर कार्य शीघ्र पूर्ण कराये साथ ही खनित नलकूपों में हैण्डपंप स्थापित किया जाना है तथा मुख्य पाईप लाईन से जोड़ा भी जाना है। भविष्य में आवश्यकता होने पर संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा हैण्डपंप के स्थान पर सबमर्सिबल पंप स्थापना पंचायत में उपलब्ध राशि से किया जाना है। बैठक मे कार्यपालन अभियंता गोरखनाथ रामटेके, कार्यक्रम अधिकारी म.बा.वि. बिद्याधर पटेल, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जल संसाधन चंद्रशेखर शिवहरे, उप संचालक कृषि महादेव मानकर, एसडीओ वन एम आर साहू, उप संचालक जनसंपर्क विभाग श्री सीएल लोन्हारे, निवर्तमान सीएमएचओ डॉ. सतीश शर्मा, सहायक अभियंता पीएचई विपल्व घृतलहरे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.