लखीमपुर: के आर एस एस के सौजन्य से तथा लखीमपुर जिला कोच राजबंशी संग्राम समिति के सहयोग से सम्मान का एक कार्य क्रम सम्पन्न हुआ जिसमे कोच राजबंशी संग्राम समिति के केन्द्रीय उपाध्यक्ष रुप ज्योति दत्त के नेत्रित्व में गए एक प्रतिनिधि दलने आज हाल ही में कृति शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त करनेवाले उत्तर लखीमपुर शहर के निकटवर्ती क्षेत्र मोईदमिया गाँव के निवासी बकुलबारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक मुहम्मद हमिदुर रहमान को सम्मानित करने के उस्देश्य से उनके ही घर के आंगन में एक सभा आयोजित की और फुलाम गमछा ,कलम ,ठुरिया ताम्बुल और एक प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया और भविष्य में शैक्षणिक और ,सामाजिक विकाश के कार्यों में आत्मनियोग करने का अनुरोध किया !सम्मानित शिक्षक हामिदुर रहमान ने कहा कि वे निष्ठां पूर्वक छात्र समाज और मानव कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे !उन्होंने कोच राजबंशी संग्राम समिति की उसके द्वारा किये जा रहे सेवामूलक कार्यों के लिए तारीफ की और संस्था के प्रति अपना आभार जताया !
उल्लेखनीय है कि 2021 मे कृति शिक्षक का सम्मान प्राप्त करने वाले बकुल बारी प्राथमिक विद्यालय के प्रधान शिक्षक हामिदुर रहमान के पिता मुहम्मद हानीफ़ ने भी मोइदमिया चुतियाकारी प्राथमिक विद्यालय से १९८३ में मेरिट टीचर पुरस्कर और दादा मुहम्मद बसीरुद्दीन ने पथालिपाम माईनर स्कूल से १९५२ संन में सिलेक्शन ग्रेड पुरस्कार प्राप्त किया था !इस तरह यह परिवार तीन पीढ़ी से कृति शिक्षक यानि सफल शिक्षक का पुरस्कार प्राप्त करने में सक्षम हुआ है !कुछ विशिष्ट लोगों की मौजूदगी में के आर एस एस के पदाधिकारियों तथा सदस्यों ने सम्मान के इस कार्य क्रम में सहयोग प्रदान किया !
Comment here
You must be logged in to post a comment.