
लखीमपुर: असम प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सभापति भूपेन कुमार बरा के निर्देशानुसार लखीमपुर जिला कांगेस का एक प्रतिनिधि दल आज निमातीघाट के नौका हादसे में मृत लखीमपुर के माधवपुर के इन्द्रेश्वर बरा के घर जाकर परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की !लखीमपुर जिला कांग्रेस के सभापति प्रदीप गगोई के नेतृत्व में गए प्रतिनिधि दल में जिला कांग्रेस के सचिव गंगाज्योति तायेंगाम ,बिमल बरा ,घन मुहम्मद ,सोसल मिडिया के राज्यिक सम्पादक जिन्तु हजारिका ,जिला सेवा दल बोर्ड के सभापति पवित्र गगोई, ब्लाक सभापति फाइजुर रहमान ,आमुस धान ,नौबोइचा ब्लोक कांग्रेस के कार्याध्यक्ष पुर दत्त सहित अन्य कई कर्मी शामिल थे।
प्रदेश कांग्रेस समिति के अध्यक्ष ने शोकाकुल परिवार की मदद करने का निर्देश दिया। कोविड-19 से आक्रांत होकर चिकित्साधीन नौबोइचा विस के विधायक भरत चन्द्र नरह ने भी इन्द्रेश्वर बरा की पत्नी से टेलीफोन पर बात कर परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की !जिला कांग्रेस के सचिव तायेंगाम द्वारा प्राप्त सूचनानुसार प्रदेश कांग्रेस के सभापति भूपेन कुमार बरा भी शीघ्र ही गुवाहाटी से आकर इन्द्रेश्वर बरा के घर जायेंगे !साथ ही नौबोइचा के विधायक भरत चन्द्र भी शोकाकुल परिवार से मिलेंगे।
उल्लेखनीय है की गत 7 सितबर को ब्रह्मपुत्र नद के निमातीघाट में हुई दर्दनाक नाव दुर्घटना में एक व्यक्ति की डूब कर मौत हुई थी और दो लापता हो गए थे। लापता हुए दो लोगों में से एक का शव आज बरामद हुआ है जो लखीमपुर जिले के माधवपुर के इन्द्रेश्वर बरा का था!स्व इन्द्रेश्वर बरा ने कई लोगो को डूबने से बचाकर उनके प्राणों की रक्षा की। औरों को बचाते बचाते वे खुद शहीद हो गए !खबर लिखे जाते समय ही उनके शव को उनके घर लाया गया है !वहां के ग़मगीन माहौल को देखकर पत्थर दिल इंसान भी रो देगा। एक तरफ लोगों में शोक व्याप्त है दुसरी तरफ लोग मृत इन्द्रेश्वर बरा के अनुपम व् अभूतपूर्व त्याग की तारीफ कर रहे है। वे सदा सर्वदा के लिए अमर हो गए हैं। लोगों ने स्व इन्द्रेश्वर बरा को वीरता पुरस्कार (मरणोत्तर) प्रदान करने की मांग की है।

Comment here
You must be logged in to post a comment.