
लखीमपुरः जिला प्रशासन तथा समाज कल्याण विभाग के संयुक्त सौजन्य से गत 1 सितम्बर से जिले में विभिन्न कार्य क्रमों के तहत “पोषण माह“ का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय पोषण माह 2021 के उपलक्ष्य में आज लखीमपुर जिले के इनडोर स्टेडियम में सुबह 8 बजे योगाभ्यास का एक कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। जिसमे करुनाबारी आई सी डी एस प्रकल्प के शिशु गृह के सदस्य, महिला शक्ति केंद्र कर्मी लखीमपुर आइसी डीएस प्रकल्प के कुछ आँगनबारी कर्मी और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। आज के इस योगाभ्यास के कार्यक्रम में लखीमपुर जिले के अतिरिक्त उपायुक्त मनोरमा मरांग, भार प्राप्त जिला समाज कल्याण अधिकारी मोस्तफा सलीम अहमद, लखीमपुर के नोडल अधिकारी (आयुष) डॉ शशि सोनोवाल और पोषण अभियान के जिला समन्वयक विष्णु देव सहित योग प्रशिक्षिका रीता हजारिका उपस्थित थी।

Comment here
You must be logged in to post a comment.