बिहार

भोजपुर के निलंबित एसपी राकेश दुबे के ठिकानो पर आर्थिक अपराध इकाई और STF की छापामारी

पटनाः आर्थिक अपराध इकाई और एसटीएफ की टीम ने भोजपुर के सस्पेंडेड एसपी राकेश दुबे के पटना आवास पर जांच करते हुए। राकेश दुबे पर बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप में किया गया है मामला दर्ज, भोजपुर के एसपी रहते हुए थे सस्पेंड, राकेश दुबे के चार ठिकानों पर चल रही है छापेमारी, पटना के एस.के. पूरी आवास, जलालपुर सुदामा पैलेस, वही झारखंड के जासीडीह के सचिन रेसीडेंसी होटल और जसीडीह के सिमरिया पैतृक गांव में छापेमारी जारी हैं, न्यायालय की ओर से जारी किया गया था वारंट।

Comment here