राज्य

आदर्श विद्यालय में लाटरी के जरिए नामभर्ती का विरोध में धरना प्रदर्शन

जोनाईः धेमाजी जिला के जोनाई महकमा अधीन लाईमेकुरी माजुलीपुर आदर्श विद्यालय में लाटरी द्वारा  छात्र-छात्राओं का नाम भर्ती करने पर महकमे के विभिन्न दल-संगठनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लाइमेकुरी के माजुलीपुर के आदर्श विद्यालय के प्रथम श्रेणी में 80 तथा  छठीं श्रेणी में 80 छात्रों की नाम भर्ती की […]

जोनाईः धेमाजी जिला के जोनाई महकमा अधीन लाईमेकुरी माजुलीपुर आदर्श विद्यालय में लाटरी द्वारा  छात्र-छात्राओं का नाम भर्ती करने पर महकमे के विभिन्न दल-संगठनों और स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को ज़ोरदार विरोध प्रदर्शन किया। लाइमेकुरी के माजुलीपुर के आदर्श विद्यालय के प्रथम श्रेणी में 80 तथा  छठीं श्रेणी में 80 छात्रों की नाम भर्ती की व्यवस्था की गई थी। 

जहां पर स्कूल प्रबंधन ने बगैर नामभर्ती  परीक्षा के ही लाटरी के जरिए नामभर्ती होने का रिजल्ट घोषित कर दिया। जिसके बाद लोगो में विरोध प्रदर्शन  शुरु हो गया। स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए  कहा हैं कि लाटरी के जरीये नामभर्ती करने के कारण अंचल के  मेधावी और गरीब तबके के विद्यार्थी उक्त विद्यालय में शिक्षा लेने से वंचित हो गये हैं।

लाटरी के जरिए परीक्षा परिणाम घोषित करने के कारण आर्थिक रूप से संपन्न परिवार  और दुर-दराज के छात्र का नाम आने से स्थानीय लोगों काफी क्षोभीत हैं। जिस कारण स्थानीय दल-संगठन के लोगो ने लाटरी के जरिए नाम भर्ती परिणाम जारी करने पर  शुक्रवार को लाईमेकुरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में एक सभा का आयोजन किया गया। जहां पर वक्ताओं ने विद्यालय प्रबंधन की ओर से किये गये इस कार्य की कड़ी निंदा करते हुए मेरिट के आधार पर नामभर्ती करने की मांग की हैं।

Comment here