नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने यूपी सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद से लखनऊ के सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट कर उन्हें उज्ज्वल कार्यकाल की शुभकामनाएं दी।
आपको बता दें कि जितिन प्रसाद कांग्रेस छोड़कर कुछ दिन पहले ही भाजपा में शामिल हुए थे। कांग्रेस की डूबती नैया को देखते हुए जितिन प्रसाद ने कुछ महीने पहले ही भाजपा में शामिल होकर सभी को चौंकाया था।
जितिन प्रसाद धौरहरा, कस्ता, मोहम्मदी, महोली और हरगांव विधानसभा क्षेत्रों में ज्यादा सक्रिय रहे हैं। राजनीति के लिहाज से जितिन इन्हीं क्षेत्रो में काम करते रहे हैं। लेकिन ब्राह्मण होने के नाते उनके नाम का प्रभाव अवध और पूर्वांचल के कुछ क्षेत्रों पर भी है।
2004 में लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस के टिकट पर शाहजहांपुर से लड़े थे। शाहजहांपुर की जनता ने उन्हें सिर आंखों पर बैठाया और बम्पर वोटों से जिताया। 2008 में जितिन का राजनीतिक कद बढ़ा और उन्हें केंद्र सरकार में इस्पात राज्य मंत्री बनाया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.