लखनऊः वाराणसी शहर में बढ़ रहे अतिक्रमण को लेकर प्रशासन मंगलवार की प्रातः 11 बजे भरी हुँकार पिपलानी कटरा से लेकर मैदागिन चौराहे तक चले इस अभियान में करीब एक दर्जन दुकानों का चालान किया गया। नगर निगम द्वारा चलाए गए इस अभियान में दो दर्जन के करीब अवैध अतिक्रमण को भी ध्वस्त किया गया। नगर निगम द्वारा अचानक की गई इस कार्रवाई से आसपास के इलाके में हड़कम्प मच गया। इस अभियान अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार, अपर नगर आयुक्त संयुक्त जगदीश यादव, एस पी ट्रैफिक दिनेश कुमार, एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी आदि दूसरे अधिकारी पुलिस बल संग मौजूद थे।
बता दें कि वाराणसी शहर में अतिक्रमण के चलते आम लोगों का चलना मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह जाम की सूचनाएं मिलती ही रहती हैं। प्रशासन के पास शिकायतों का अंबार लगा हुआ है, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.