
जोनाई: प्रेस क्लब का 10वां साधारण अधिवेशन आज जोनाई स्थित कार पार्किंग प्लेस के नासारसुक अकुम में आयोजित किया गया। इस अवसर पर सुबह प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम पेगु ने झंडा फहराया और सचिव भास्कर ज्योति तायेंग ने स्मृति तर्पण किया। जिसके बाद प्रतिनिधि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता जोनाई प्रेस क्लब के अध्यक्ष गौतम पेगु ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या जोनाई प्रेस क्लब के सचिव भास्कर ज्योति तायेंग ने किया। प्रतिनिधि सभा में धेमाजी जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष अश्विनी दुवरा और महासचिव भास्कर सभापंडित पर्यवेक्षक के रूप में उपस्थित थे। जिसमें पुरानी समिति को भंग कर नई समिति का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रोयल पेगु , उपाध्यक्ष प्रफुल्ल कामान , सचिव मनोज कुमार प्रजापति , सहसचिव हरेन सारह , कोषाध्यक्ष अशोक पारिक , साहित्य सचिव करबी दलै , सदस्य- विजय बोरी , देबेन तायुंग , अनोज कुमार प्रजापति , प्राणजीत दलै और पदेन सदस्य गौतम पेगु और भास्कर ज्योति तायेंग को लेकर नवगठित कार्यकारिणी समिति का गठन किया गया।
इसके बाद खुली सभा का उद्घघाटन मुरकंग सेलेक महाविद्यालय के अवकाश प्राप्त प्राचार्य डॉ हराकांत पेगू ने किया। खुली सभा में जोनाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अवकाश प्राप्त उपाचार्य व विशिष्ट शिक्षाविद ग्रीस शर्मा को सम्मानित किया गया। जोनाई प्रेस क्लब के नेतृत्व में और परिवार वालों के सहयोग से जार्ज पेगु के स्मृति में कृति छात्र पुरस्कार चिकित्सा विज्ञान के छात्र प्रतीक पेगु को प्रदान किया गया। जिसमें जार्ज पेगु की मां निलीमा पेगु द्वारा प्रदान किए गए उक्त पुरस्कार में कृति छात्र प्रतीक पेगु के पिता विभिषण पेगु ग्रहण किया। जिसमें नगद दस हजार रुपए , प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान किया गया। खुली सभा में जोनाई प्रेस क्लब के पुर्व अध्यक्ष , सलाहकार और सचिव क्रमश भुपेन चंद्र पेगु ,प्रताप चंद्र पाव , प्रदीप गोगोई , भेउलाकांत पेगु , तुखेश्वर अग्रवाला ,विजय देवरी , नारायण पाव सहित जोनाई प्रेस क्लब के सदस्य स्वर्गीय धरनीधर नाथ , टिकेन्द्र फुकन , अपुर्व पेगु के सहधर्मिणी को सम्मानित किया गया। सभा में महकमा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग अधिकारी नयन मणि दत्त , महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास , महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ किशोर कुमार कामान, यूबीपीओ के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी , जोनाई जिला ट्रायबेल संघ के सचिव पद्मेश्वर दलै , असम जातीयतावादी युवा छात्र परिषद के धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष ज्ञान शर्मा आदि उपस्थित थे।
इसी बीच खुली सभा में अधिवेशन के उपलक्ष्य में प्रकाशित तथा रोयल पेगु और विजय बोरी द्वारा सम्पादित मुखपात्र "वार्ताजीवी" नामक ग्रंथ का विशिष्ट शिक्षाविद शिल्पी इंद्रेश्वर पेगु के द्वारा विमोचन किया गया।

Comment here
You must be logged in to post a comment.