राज्य

गांधी जयंती पर मायुम की लखीमपुर शाखा ने वितरित किए फ्री कार डस्टबिन

लखीमपुरः गांधी जयंती के उपलक्ष्य में  स्वच्छ भारत अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने दिनांक 3 अक्टूबर रविवार को लखीमपुर शहर के मध्य स्थित मालपानी चौराहे पर तथा लालुक चौराहे पर (मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा द्वारा निर्मित ट्रैफिक पॉइंट के समीप) वहां से गुजरने वाले हर एक गाड़ी के मालिक […]

लखीमपुरः गांधी जयंती के उपलक्ष्य में  स्वच्छ भारत अभियान के तहत मारवाड़ी युवा मंच की लखीमपुर शाखा ने दिनांक 3 अक्टूबर रविवार को लखीमपुर शहर के मध्य स्थित मालपानी चौराहे पर तथा लालुक चौराहे पर (मारवाड़ी युवा मंच लखीमपुर शाखा द्वारा निर्मित ट्रैफिक पॉइंट के समीप) वहां से गुजरने वाले हर एक गाड़ी के मालिक को एक एक कार डस्टबिन प्रदान किया। शाखा अध्यक्ष अनुराग चाण्डक व सचिव आरव लखोटिया ने सभी से निवेदन किया कि हम गाड़ी मे बैठकर जो कुछ भी खाते है और उसका कचरा हम चलती हुई गाड़ी से बाहर फेंक देते है और सड़क पर गंदगी होती है। ऐसा ना करे और मंच द्वारा दी गयी कार डस्टबिन का प्रयोग करे और सारा कचरा उस मे इकट्ठा कर के किसी ऐसी जगह पर रखे जहां से नगर पालिका के कर्मचारियों को कचरा उठाने मे सुविधा हो। मंच द्वारा कुल 200 लोगों के बीच कार डस्टबिन वितरित किये गए। मंच के स्वच्छ्ता के इस कार्यक्रम मे अध्यक्ष, सचिव के अलावा उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा,एम्बुलेंस व शववाहिनी सयोंजक मोहित राठी, स्वच्छ भारत सयोंजक अनिल लद्धड़, खेल सयोंजक रचित जैन,व्यक्ति विकास सयोंजक विकाश महेश्वरी, जन सम्पर्क अधिकारी अनिल चाण्डक, कार्यकारिणी सदश्य सुमित मोहता, साधारण सदश्य कैलाश बिहाणी के अलावा शहर के जाने माने व्यव्सायी तथा समाज सेवी पवन सारड़ा का योगदान रहा।

Comment here