
लखीमपुरः साहित्य व सांस्कृतिक क्षेत्र की असम की अग्रणी संस्था असम रत्न समन्वय समूह के सौजन्य से तथा एरेंगा रदाली के सहयोग से गत 3 अकटुबर को मरी गाँव जिला ग्रंथागार के प्रेक्षागृह में सम्पन्न एक समारोह में 2021 वर्ष के लिए दिया जाने वाला असम ज्ञान रत्न ‘शिशु साहित्यिक पुरस्कार’ लखीमपुर के अनुज कुमार भुयाँ को दिया गया है। बचपन से ही शिशु साहित्य से जड़ित अनुज कुमार भुयाँ लखीमपुर जिले के गरेहगा निवासी स्व इंद्रेश्वर भुयाँ और धीरेश्वरी भुइयां के कनिष्ठ पुत्र है। ये एक कुशल उद्घोषक के रूप में जाने जाते है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह सहित अन्य कई बड़े बड़े कार्यक्रमों में भुइया उद्घोषक की भूमिका बखूबी निभाते आ रहे है।

Comment here
You must be logged in to post a comment.