उत्तर प्रदेश

डिप्टी सीएम मौर्य ने प्रयागराज को दी 28421.46 लाख रुपये की परियोजनाओं की सौगात

नई दिल्लीः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आजे प्रयागराज के दौरे थे। जहां उन्होंने प्रयागराज के होटल मिलेनियम इन में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित ‘जागरण-विमर्श 2021 प्रयागराज’ बयार बदलाव की कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रयागराज की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते हुए सवालों के जवाब देने के उपरांत सामाजिक सेवा के श्रेष्ठ सहयोगियों को सम्मानित […]

नई दिल्लीः उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आजे प्रयागराज के दौरे थे। जहां उन्होंने प्रयागराज के होटल मिलेनियम इन में दैनिक जागरण द्वारा आयोजित ‘जागरण-विमर्श 2021 प्रयागराज’ बयार बदलाव की कार्यक्रम में प्रतिभाग कर प्रयागराज की उपलब्धियों की जानकारी प्रदान करते हुए सवालों के जवाब देने के उपरांत सामाजिक सेवा के श्रेष्ठ सहयोगियों को सम्मानित किया।

डिप्टी सीएम मौर्य ने प्रयागराज में कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह व जनप्रतिनिधियों के साथ  28421.46 लाख रुपये की लागत से बनने वाले चार लेन ऊपरिगामी सेतु एवं फ्लाईओवर का शिलान्यास व भूमि पूजन किया।

उन्होंने प्रयागराज में आयोजित शिलान्यास एवं भूमि पूजन कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय जनों को संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग से संगम नगरी प्रयागराज सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर है।

उपमुख्यमंत्री ने संगम नगरी प्रयागराज के चौमुखी विकास हेतु सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ जनपद व मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने जनपद प्रयागराज के राजर्षि मंडप में अग्रहरि समाज द्वारा आयोजित बैठक में केंद्र एवं प्रदेश सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों एवं भाजपा की विचारधारा के बारे में विस्तार से चर्चा की।

Comment here