राज्य

असम आन्दोलन के अग्रणी कर्मी बोगामल दत्त का निधन

लखीमपुरः असम आन्दोलन में अग्रणी भूमिका अदा करनेवाले आन्दोलन के सक्रिय व निर्यातित   कार्यकर्ता, केन्द्रीय रंगाली बिहू के भूतपूर्व पदाधिकारी समाज कर्मी बोगामल दत्त (स्व कीनाराम दत्त के पुत्र) की कल सुबह गुवाहाटी, दिसपुर के पोलिटेक्निक हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। पिछले कुछ दिनों पूर्व एक दुर्घटना के शिकार दत्त चिकित्साधीन थे। दत्त ने जॉन […]

लखीमपुरः असम आन्दोलन में अग्रणी भूमिका अदा करनेवाले आन्दोलन के सक्रिय व निर्यातित   कार्यकर्ता, केन्द्रीय रंगाली बिहू के भूतपूर्व पदाधिकारी समाज कर्मी बोगामल दत्त (स्व कीनाराम दत्त के पुत्र) की कल सुबह गुवाहाटी, दिसपुर के पोलिटेक्निक हॉस्पिटल में मृत्यु हो गई। पिछले कुछ दिनों पूर्व एक दुर्घटना के शिकार दत्त चिकित्साधीन थे। दत्त ने जॉन फर्थ हाई स्कूल में मिडल तक की पढ़ाई की थी। शहर के पंचानन मंदिर में सम्पन्न दुर्गा पूजा के आयोजन में भी उनकी मुख्य भूमिका रहती थी।

कोच राजबंशी संग्राम समिति ने बोगामल दत्त की मौत पर शोक जाहिर किया हैं। एक शोक वार्ता में संस्था की केन्द्रीय समिति के उपाध्यक्ष रूप ज्योति दत्त, लखीमपुर जिला समिति के भार प्राप्त सभापति विकास दत्त, सचिव नितुल सैकिया तथा सलाहकार बाबुल दत्त ने दत्त की मृत्यु को लखीमपुर के लिए एक बहुत बरी क्षति बताया है और मृतात्मा की शांति व् सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। साथ ही शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना जताई है।

Comment here