जोनाई: आज के युग में जहां हर युवा अपना समय भौतिक सुखों में जीवन गुजार रहा हैं। वहीं जोनाई महकमा में लायंस क्लब आफ जोनाई के कुछ समाजसेवको का समुह मिलकर समाजसेवा के कार्य में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। लायंस क्लब आफ जोनाई के सदस्यों ने लगातार कई महीनों से समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य का प्रदर्शन कर रहे हैं।धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में लायंस क्लब आफ जोनाई के बैनर तले और अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के सहयोग से आज जरूरत मंदो के बीच खिचड़ी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक के रुकसीन शाखा के प्रबंधक सुश्री वंदना दे ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शाखा प्रबंधक ने अपने हाथों से खिचड़ी वितरण किया।
जिसमें लायंस क्लब आफ जोनाई के अध्यक्ष लायन पार्थ क्षेत्री , उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गुप्ता , महासचिव लायन दीप कलिता , लायन मनोज वर्मा,लायन अमर सैकिया ,लायन पवन वर्मा ,लायन रंजीत नाथ , लायन जितेंद्र सोरहिया ,लायन हेमंत बसुमतारी, लायन अजहरुद्दीन अली आदि सहित कई लायंस क्लब आफ जोनाई के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उल्लेखनीय है कि विश्व खाद्य दिवस और लायंस क्लब के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष डग्लास एक्स अलेक्जेंडर के जन्मोत्सव 10 से 19 अक्टूबर तक मनाया जाएगा। लायंस क्लब आफ जोनाई के अध्यक्ष लायन पार्थ क्षेत्री, उपाध्यक्ष लायन पुरुषोत्तम गुप्ता और महासचिव लायन दीप कलिता ने इस संवाददाता को बताया कि जन्मदिन के अवसर पर गरीब लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण किया गया। इस जन्मोत्सव की शुरुआत करते हुए लायंस क्लब आफ जोनाई के द्वारा रविवार को रुकसिन गेट , लखी नेपाली तीन आली , जोनाई बाजार , मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन आदि सहित कई स्थानों पर छोटी गाड़ी में स्टॉल लगाकर जरूरतमंद गरीबों के बीच खिचड़ी वितरण किया।
Comment here
You must be logged in to post a comment.