
पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज राजधानी के कंकड़बाग स्थित जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का विधिवत उद्घाटन करते हुए कहा कि जयप्रकाश नारायण का सपना था कि बिहार में एक अच्छा सुलभ कैंसर अस्पताल की स्थापना हो, आज वह सपना साकार होता दिख रहा है।
अस्पताल का उद्घाटन शंख ध्वनि और मंत्रोच्चारण के बीज नारियल फोड़कर और फीता काटकर मुख्यमंत्री द्वारा किया गया। इस अवसर पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे उद्योग मंत्री शाहनवाज पटना नगर निगम के मेयर सीता साहू मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ पंकज साहनी अस्पताल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ नरेश भी इस अवसर पर मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने अस्पताल के एम आर आई सेक्शन आईसीयू रेडिएशन रूम और कई अत्याधुनिक चिकित्सा यंत्रों का मुआयना भी किया।

Comment here
You must be logged in to post a comment.