बिहार

CRPF जवान की पत्नी का सामूहिक बलात्कार कर हत्या

पटनाः जहानाबाद जिला के पोरस बिगहा थाना अंतर्गत छोटकी चौनपुर गांव से सीआरपीएफ जवान की पत्नी का लाश आज प्रातः बधार से नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार के मुताबिक शुक्रवार को प्रातः यह महिला शौच के लिए निकली थी, तब से गायब थी। घरवाले काफी परेशान थे। काफी […]

पटनाः जहानाबाद जिला के पोरस बिगहा थाना अंतर्गत छोटकी चौनपुर गांव से सीआरपीएफ जवान की पत्नी का लाश आज प्रातः बधार से नग्न अवस्था में पुलिस ने बरामद की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार के मुताबिक शुक्रवार को प्रातः यह महिला शौच के लिए निकली थी, तब से गायब थी। घरवाले काफी परेशान थे। काफी खोजबीन के बाद महिला का शव नग्न अवस्था में बधार से पाया गया। प्रथम दृष्टा महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या की पुष्टि की गइ। पास के ईंट भट्टे पर महिला के कुछ वस्त्र पाए गए हैं। 

हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर घंटो तक सड़क मार्ग जाम रखा। 

मिली जानकारी के अनुसार, महिला का विवाह 5 साल पूर्व औरंगाबाद जिला के दाउदनगर में एक सीआरपीएफ जवान के साथ हुआ था। परंतु 1 साल बाद से ही आपसी मनमुटाव के कारण यह महिला अपने मायके मे रह रही थी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Comment here