राज्य

डॉ दामानी नर्सिंग होम की ओर से आगामी 21 नवंबर को जोनाई टाउन क्लब में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आगामी 21 नवंबर को डिब्रूगढ़ स्थित डॉ दामानी नर्सिंग होम के तत्वावधान में और जोनाई प्रेस क्लब के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया है। जोनाई टाउन क्लब हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में आगामी 21 नवंबर को डिब्रूगढ़ स्थित डॉ दामानी नर्सिंग होम के तत्वावधान में और जोनाई प्रेस क्लब के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया है।

जोनाई टाउन क्लब हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक तक निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया जाएगा। जिसमें   विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा रोगियों का इलाज किया जाएगा। डिब्रूगढ़ स्थित डाक्टर दामानी नार्सिंग होम के  मेडिसिन, सर्जरी, ईएनटी, ऑर्थोपेडिक, स्त्री रोग, मनोरोग  और दंत चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य जांच  और मुफ्त दवा वितरण किया जाएगा।डॉ दमानी नर्सिंग कर्मीयों व लेब टेक्निशियन द्वारा  नि: शुल्क  परीक्षण ईसीजी, हीमोग्लोबिन, रक्तचाप, रक्त शर्करा संबंधित बिमारियों का परीक्षण  किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए और पंजीकरण के लिए 8011520090, 9101931043,9954638967,8638056816,9957036477 सम्पर्क कर सकते हैं।

Comment here