रायपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम नगर निगम भिलाई अंतर्गत वार्ड क्रमांक 54 सेक्टर-5 में फुटबॉल का गोल मारकर फुटबॉल ग्राउंड का उदघाटन किया। इसकी लागत 26 लाख रुपये है। इस आकर्षक फुटबॉल मैदान को देखकर मुख्यमंत्री ने काफी सराहना की।
यह भी उल्लेखनीय है कि सेक्टर-5 स्थित इस फुटबॉल ग्राउंड के आस-पास बैडमिंटन कोर्ट, क्रिकेट मैदान भी है, वार्डवासियो के लिए खेल की दृष्टि से काफी सुविधा उपलब्ध है, इसके साथ ही साफ-सुथरे एवं चमचमाती रोड और हरियाली वार्ड के मनोरम दृश्य को चार चांद लगा रही है। इस मौके पर वन मंत्री श्री मोहमद अकबर, विधायक श्री देवेंद्र यादव, दुर्ग कलेक्टर श्री नरेन्द्र भूरे सहित खिलाड़ी और वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
Comment here
You must be logged in to post a comment.