राज्य

जोनाई प्रेस क्लब के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा मे आज डिब्रूगढ़ स्थित डॉ. दामानी नर्सिंग होम के तत्वावधान में और जोनाई प्रेस क्लब के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया है।  महकमा के जोनाई टाउन क्लब हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया […]

जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा मे आज डिब्रूगढ़ स्थित डॉ. दामानी नर्सिंग होम के तत्वावधान में और जोनाई प्रेस क्लब के सहयोग से निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया है।  महकमा के जोनाई टाउन क्लब हाल में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया।  जिसमें   विशेषज्ञ डाक्टरों के द्वारा रोगियों का इलाज किया गया। डिब्रूगढ़ स्थित डॉ. दामानी नार्सिंग होम के ऑर्थोपेडिक विभाग के डॉ नवपल्लव चेतिया , स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विनोद कुमार पंडित , शल्य चिकित्सा विभाग के डॉ. रुपज्योति दत्त और दंत विभाग के चिकित्सक डॉ. आकाश  रोय के द्वारा प्राय तीन सौ लोगों का स्वास्थ्य का जांच किया गया और मुफ्त में दवा वितरण किया गया। डॉ. दमानी नर्सिंग के टैक्नीशियन , लैबोरेटरी और जीएनएम और एएनएम क्रमशः लोहित बोरा , प्रदीप पाल , संदीप दे , प्रदीप शील , दिलीप कुमार बोरा , विश्वजीत मजुमदार , पप्पू रजक , जानकी हाजरिका , पुष्पांजलि डेका ,बर्नाली कुली , पुर्णिमा देवरी , अंकिता आचार्य , रिंकु राय ,भाग्य गोगोई आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । वहीं  इस चिकित्सा शिविर में आये रोगीयों ने  चिकित्सालय की इस कदम की भूरी भुरी प्रसंशा की है।

Comment here