बलौदाबाजार : गिरौदपुरी के श्री रामलाल हो या फिर अगासराम। जोंक नदी पर पुल नहीं होने से उन्हें जब कभी सोनाखान में किसी अपने परिचितों के पास जाना होता था, तब उन्हें अक्सर 12 से 14 किलोमीटर दूर तक सफर कर दूसरे रास्ते से होकर जाना पड़ता था। नदी पर पुल नहीं होने से जहां उन्हें लंबी दूरी तय करनी पड़ती थीं वहीं अपना समय और पैसा भी अधिक बर्बाद करना पड़ता था। अब जबकि नदी पर पुल बन गया है तो सोनाखान से गिरौदपुरी सहित आसपास के कई गांवों में आवागमन बहुत आसान हो गया है। लोग आसानी से और कम खर्च और कम समय में सोनाखान पहुच सकते हैं।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 10 दिसम्बर को शहीद वीर नारायण सिंह जी के शहादत दिवस के मौके पर कसडोल ब्लॉक के सोनाखान में लोक निर्माण सेतु संभाग रायपुर अंतर्गत 96.62 लाख रुपए की लागत से निर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकार्पण किया। बंगलापाली-महराजी मार्ग के अंतर्गत जोक नदी में 225 मीटर लंबी इस उच्च स्तरीय पुल के बनने से सोनाखान क्षेत्र के लोगों को गिरौदपुरी, मड़वा, गिधौरी, शिवरीनारायण, कटगी, अमोदी सहित आसपास के अनेक गांवों में आने-जाने सुविधा होगी। वहीं शहीद वीर नारायण सिंह जी की जन्म स्थली सोनाखान में भी बड़ी संख्या में लोग घूमने-फिरने आते हैं। उच्च स्तरीय पुल के निर्माण होने से सोनाखान आने वालों को भी काफी सहूलियत होगी। महराजी के पास एक छोटा सा रपटा जोंक नदी में बना है, लेकिन बारिश के साथ ही इस रपटे के उपर से पानी बहता है, जिससे आवागमन बंद हो जाता है। ग्राम गिरौद के रामलाल ने बताया कि पहले सोनाखान जाने के लिए ग्राम अर्जुनी से होकर जाना पड़ता था। अब नया पुल बनने से बंगलापाली, महकम, सोनाखान सहित आसपास के अनेक गांवों में आसानी से कम दूरी तय कर पहुंचा जा सकता है। ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम अर्जुनी मार्ग में बने पुल से होकर गुजरने से लगभग 12 से 15 किलोमीटर अधिक सफर करना पड़ता था,अब नए पुल से आवागमन सुविधाजनक हो गया है।
Comment here
You must be logged in to post a comment.