राज्य

20 और 21 दिसंबर को सियांग रीवर फैस्टिवल की तैयारीयां जोर शोर से

जोनाई: आजादी की 75 साल पुरे होने के अवसर पर  देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं । वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अरुणाचल प्रदेश की ईस्ट सियांग जिला में 20 और 21 दिसंबर को सियांग रीवर फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं। 20 और 21 दिसंबर को […]

जोनाई: आजादी की 75 साल पुरे होने के अवसर पर  देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं । वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अरुणाचल प्रदेश की ईस्ट सियांग जिला में 20 और 21 दिसंबर को सियांग रीवर फैस्टिवल का आयोजन किया जा रहा हैं।
20 और 21 दिसंबर को आजोयित होने वाली सियांग रीवर फैस्टिवल पासीघाट के समीप रानेघाट के किनारे मनाया जायेगा। जहां पर तैयारीयां पुरे जोर-शोर से चल रही हैं।

20 दिसंबर को सियांग रिवर फैस्टिवल के उदघाटन समारोह में राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सिएम चाउना मेन, ब्रह्मपुत्र बोर्ड़ के अध्यक्ष तथा जल शक्ती मंत्रालय के राजीव यादव सहित कई मंत्री और नामचीन लोग सिरकत करेंगे।
वहीं दिन के  2 बजे से शुरू होने वाले उद्घाटन समारोह में उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनईजेडसीसी) द्वारा विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुती भी  शामिल होंगी और विभिन्न आत्मसहायक गुटों  द्वारा प्रदर्शनी, खाद्य स्टाल, पर्यटन पर प्रदर्शनी स्टाल, नशा मुक्ति, पोषण अभियान, हथकरघा और हस्तशिल्प, बैंकों द्वारा वित्तीय साक्षरता, स्वास्थ्य, कृषि-बागवानी, जल संसाधन और विभिन्न  स्टाल लगाये जायेंगे।
इस दौरान नदी की सफाई, कायाकल्प, वर्षा जल संचयन, स्वतंत्रता सेनानियों पर कहानी सुनाने, जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय जल निकायों में श्रमदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ भी 17 दिसंबर से शुरू होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयार हैं। जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर समाजिक  जागरूकता फैलाई जा रही है। 
दुसरी ओर पासीघाट (पश्चिम) के विधायक निनोंग ईरिंग, पासीघाट (पुर्व) के विधायक कालिंग मोयोंग, मैबो के विधायक लम्बों तायेंग, जिला उपायुक्त डा. किन्नी सिंह (आईएएस) ने  सियांग रीवर फैस्टिवल को सफल बनाने और नदियों की साफ-सफाई तथा संरक्षण करने की अपील सभी लोगो से  की हैं। वहीं जिला पुलिस अधिक्षक सुमित झा ने सियांग रीवर फैस्टिवल के दौरान कानुन व्यवस्था बनाये रखने के लिये सभी लोगो की अपील की हैं और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन का आह्वान किया हैं।

Comment here