बिहार

गंगा उत्सव धूमधाम से मनाया गया

पटना: नेहरू युवा केंद्र की ओर से नमामि गंगे परियोजना स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ l गंगा उत्सव के तहत फतुहा के स्थानीय घाट मस्ताना घाट कटैया घाट श्री घाट और खुसरूपुर हाई स्कूल फतुहा हाई स्कूल इन सभी जगहों पर सुबह में नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना […]

पटना: नेहरू युवा केंद्र की ओर से नमामि गंगे परियोजना स्वच्छ गंगा मिशन के तहत गंगा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन हुआ l गंगा उत्सव के तहत फतुहा के स्थानीय घाट मस्ताना घाट कटैया घाट श्री घाट और खुसरूपुर हाई स्कूल फतुहा हाई स्कूल इन सभी जगहों पर सुबह में नेहरू युवा केंद्र नमामि गंगे परियोजना के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति नेहरू युवा केंद्र प्रेम यूथ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छ गंगा एवं ध्यान एवं योग्य कार्यक्रम आयोजन किया गया l

इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने अपना अपना विचार प्रकट किया वहीं दूसरी ओर प्रेम यूथ फाउंडेशन के संस्थापक गांधीवादी प्रेम जी ने बताया कि गंगा घाट के किनारे उत्सव के तहत आज गंगा घाटों के किनारे स्वच्छ गंगा सुंदर गंगा ध्यान योग का कार्यक्रम का आयोजन हुआ गंगा घाट के किनारे ऐसे कार्यक्रम से श्रद्धालुओं के बीच अलग-अलग प्रकार का संदेश दिया जा सकता है। वही राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रवि प्रकाश ने बताया कि हम जहां और जिस प्रवेश में रहना शुरू करते हैं वह स्वच्छता धीरे-धीरे निवास करने लगता है शहर के लोगों को भी सुबह के समय गंगा घाट के किनारे योग जरूर करना चाहिए इसी प्रकार के फायदे हो सकते हैं योग से हमारी मानसिक शारीरिक स्थित सही रहेगी वह गंगा घाट भी स्वच्छ व सुंदर रहेगा इसी मौके पर साहिल कुमार आर्यन कुमार अमित कुमार विकास कुमार रघुवीर कुमार अमन राज विभा कुमारी नेहा कुमारी श्रेया कुमारी नंदनी कुमारी सपना कुमारी और कई लोग मौजूद रहे l

Comment here