राज्य

अरुणाचल प्रदेश के पूर्वी सियांग जिले में सियांग रीवर फैस्टिवल 2021 का शुभारंभ

पासीघाट: आजादी की 75 साल पुरे होने के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं । वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अरुणाचल प्रदेश की ईस्ट सियांग जिला में 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय सियांग रीवर फैस्टिवल का शुभारंभ किया गया हैं। 20 से 21 दिसंबर […]

पासीघाट: आजादी की 75 साल पुरे होने के अवसर पर देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा हैं । वहीं आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अरुणाचल प्रदेश की ईस्ट सियांग जिला में 20 और 21 दिसंबर को दो दिवसीय सियांग रीवर फैस्टिवल का शुभारंभ किया गया हैं।
20 से 21 दिसंबर दो दिवसीय आजोयित होने वाली सियांग रीवर फैस्टिवल पासीघाट के समीप रानेघाट के किनारे आयोजन किया गया है।
20 दिसंबर को सियांग रिवर फैस्टिवल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू,सम्मानित अतिथि के रूप में डिप्टी सिएम चाउना मेन, विशेष अतिथि के रूप में क्रमशः 38 नंबर पासीघाट पुर्व के विधायक कालिंग मोयूंग , ब्रह्मपुत्र बोर्ड़ के अध्यक्ष तथा भारत सरकार के जल शक्ती मंत्रालय के राजीव यादव (आईएएस) और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रधान नरेश कुमार सहित केबिनेट मंत्री , विधायक और कई जिलों के उपायुक्त तथा प्रशासनिक अधिकारी , कर्मचारी और नामचीन लोग सिरकत किया।
इस अवसर पर पर मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू, डिप्टी सिएम चाउना मेन, विशेष अतिथि के रूप में क्रमशः 38 नंबर पासीघाट पुर्व के विधायक कालिंग मोयूंग , ब्रह्मपुत्र बोर्ड़ के अध्यक्ष तथा भारत सरकार के जल शक्ती मंत्रालय के राजीव यादव (आईएएस) और अरुणाचल प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव प्रधान नरेश कुमार सहित केबिनेट मंत्री , विधायक और कई जिलों के उपायुक्त तथा प्रशासनिक अधिकारियों ने सर्वप्रथम समारोह स्थल पर पहुंचने पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला सिधे सियांग नदी के किनारे पर जाकर हाथ धोकर डोनी पोलो की पूजा अर्चना किया। इसके बाद समारोह स्थल पर मेला में पहुंचे और मुआयना किया।
सियांग रिवर फैस्टिवल के उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित राज्य के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि सियांग रिवर फैस्टिवल कुछ साल पुर्व भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुरुआत की गई थी मगर यह सुचारु रुप से नही चल पाया। लेकिन आजादी के 75 साल के अवसर पर मनाये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की अगुवाई में इस सियांग रिवर फैसेटिवल फिर से शुरु कर दिया गया हैं।
सियांग रिवर फेस्टिवल उद्घाटन समारोह में उत्तर पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र (एनईजेडसीसी) द्वारा विभिन्न पूर्वोत्तर राज्यों के लोक कलाकारों की सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और विभिन्न विद्यालय के छात्रों ने आत्मसहायक गुटों द्वारा प्रदर्शनी, खाद्य स्टाल, पर्यटन पर प्रदर्शनी स्टाल, नशा मुक्ति, पोषण अभियान, हथकरघा और हस्तशिल्प, बैंकों द्वारा वित्तीय साक्षरता, स्वास्थ्य, कृषि-बागवानी, जल संसाधन और विभिन्न स्टाल लगाये गये।
इस दौरान नदी की सफाई, कायाकल्प, वर्षा जल संचयन, स्वतंत्रता सेनानियों पर कहानी सुनाने, जल संरक्षण पर पेंटिंग प्रतियोगिता, स्थानीय जल निकायों में श्रमदान के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम और गतिविधियाँ भी 17 दिसंबर से शुरू होने वाले मुख्य कार्यक्रम के लिए तैयारियां किया गया हैं। जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण पर समाजिक जागरूकता फैलाई जा रही है।

Comment here