बिहार

बिहार के मुजफ्फरपुर में बायलर फटने से 5 की मौत, कई घायल

एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। रविवार को सुबह एक बॉयर ब्लास्ट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में अब तक की जानकारी के अनुसार पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं हादसे के […]

एस. एन. श्याम / अनमोल कुमार

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर में एक बड़ी दुर्घटना हो गई है। रविवार को सुबह एक बॉयर ब्लास्ट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस ब्लास्ट में अब तक की जानकारी के अनुसार पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। वहीं हादसे के बाद राहत बचाव कार्य तेज कर दिया है। मौके पर खुद एसएसपी भी पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश में जुटे हैं।

घटना मुजफ्फरपुर के बेला थाना क्षेत्र स्थित बेला इंडस्ट्रियल एरिया का है जहां ले सुबह 10.00 बजे के आसपास कुरकुरे फैक्ट्री का बॉयलर फटने की घटना हुई आशंका जताई जा रही है। लगभग एक दर्जन के आसपास मजदूर हताहत हुए हैं। फिलहाल जो तस्वीर सामने निकल कर आ रही है वह हादसे की भयावहता को बताने के लिए काफी है। मुजफ्फरपुर के एसएसपी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और उन्होंने कमान अपने हाथों में ले लिया है। बेला थाना और मिठनपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। एसपी जयंत कांत ने बताया कि राहत और बचाव कार्य जारी है। अस्पताल में भर्ती घायलों में से कई की स्थिति चिंताजनक है।

Comment here