सुलतानपुरः नई दिल्ली से सुलतानपुर आने वाली सद्भावना एक्सप्रेस में वाशिंग लाइन के पास खड़ी गाड़ी में जहरखुरानी के शिकार चार लोग गाड़ी के बोगी नंबर D-1 में बेहोशी की हालत में पाए गए। मॉर्निंग वॉक करते समय लोगों ने जब उन लोगों को देखा तो जीआरपी एवं एम्बुलेंस फोन करके बुलाया गया। जहरखुरानी के शिकार लोगों में सुलतानपुर और जौनपुर के लोग बताए जा रहे हैं। इस खबर को सुनते ही वहां हड़कंप मच गया। रेलवे पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
चार लोग हुए जहरखुरानी का शिकार, सद्भावना एक्सप्रेस के बोगी में मिले बेहोश यात्री

Related tags :

Comment here
You must be logged in to post a comment.