बिहार

UP, उड़ीसा और बिहार में आतंक का पर्याय कुख्यात गैंगस्टर को STF ने दबोचा

एस एन श्याम / अनमोल कुमार पटना: बिहार ,उत्तर प्रदेश उड़ीसा के लिए आतंक बना कुख्यात गैंगस्टर अयूब खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अयूब को एस टी एफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया के वायसी में गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अयूब पर सिवान सहित बिहार […]

एस एन श्याम / अनमोल कुमार

पटना: बिहार ,उत्तर प्रदेश उड़ीसा के लिए आतंक बना कुख्यात गैंगस्टर अयूब खान पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। अयूब को एस टी एफ ने गुप्त सूचना के आधार पर पूर्णिया के वायसी में गिरफ्तार किया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अयूब पर सिवान सहित बिहार के 20 थानों में 100 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है।हत्या लूट डकैती और अपहरण के मामले में उत्तर प्रदेश और उड़ीसा पुलिस भी इसकी तलाश कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार और उसके साथियों ने सिवान से अंशु सिंह, विशाल सिंह और परमेश्वर यादव का अपहरण किया था। अपहरण की वारदात से बिहार के राजनीतिक गलियारे में हड़कंप मचा हुआ था। पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने इस मामले का संज्ञान लिया और एसटीएफ के तेज तरार अफसर सिवान से लेकर पटना तथा अन्य जिलों में अयूब की तलाश में जुट गए। इसी दरमियान गुप्त सूचना मिली कि अयूब खान अपने साथियों के साथ पूर्णिया के वाईसी में छिपा हुआ है। इस केस में जिला पुलिस को खबर किए बिना वायसी के घर में बीती रात पूरे इलाके की घेराबंदी कर अयूब को दबोच लिया। हालांकि उसके पास इसी प्रकार के हथियार मिलने की सूचना की पुष्टि नहीं हुई है । परंतु ऐसा समझा जाता है कि आयोग के पास अत्याधुनिक हथियार भी थे। जानकार सूत्रों का कहना है कि अयूब के दूसरे साथी पुलिस को चकमा देकर हथियार लेकर भागने में सफल रहे ।सिवान से अपहृत इन तीनों व्यक्तियों का भी अभी तक कोई अता पता नहीं है। अयूब की गिरफ्तारी से इन अपह्रत की भी बरामदगी में पुलिस को मदद मिलेगी।

जानकार बताते हैं कि अयूब खान की गिरफ्तारी की खबर उत्तर प्रदेश में भी खलबली मचा दी है। यूपी के गैंगस्टर गिरोह अयूब की गिरफ्तारी से दहशत में है। ऐसा माना जाता है कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्य द्वारा चलाए गए गैंगस्टर सफाई अभियान से घबराकर बिहार के जो गैंगस्टर उत्तर प्रदेश में पनाह लेकर अपराध करते थे अब जान बचाने के लिए बिहार के सीमावर्ती इलाके में पनाह लिए हुए हैं। पूर्णिया बांग्लादेश और नेपाल की सीमा है जिस जगह से अयूब को गिरफ्तार किया गया है वह इलाका भी बांग्लादेशी बहुत इलाका माना जाता है।

हाल अयूब खान की गिरफ्तारी से बिहार के अंडरवर्ल्ड में खलबली मच गई है और आने वाले दिनों में कुछ और गैंगस्टर पुलिस के निशाने पर हैं। एसटीएफ भी साल के पहले दिन अयूबी खान के गिरफ्तारी को अपनी बड़ी उपलब्धि मान रही है।

Comment here