मनोज प्रजापति
जोनाईः धेमाजी जिले के जोनाई सदर थाना अंतर्गत महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास के नेतृत्व में गये पुलिस दल ने आज जोनाई बाजार में बगैर हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के बाइक चलाने वाले लोगों से जुर्माना वसूल किया।
जानकारी के अनुसार महकमा पुलिस अधिकारी भार्गव मुनी दास और जोनाई सदर थाना प्रभारी नेत्र कमल सैकिया ने कहा कि असम के मुख्यमंत्री के हिमंत विश्व शर्मा ने बार-बार अनुरोध करने के बावजूद भी लोग अपने और अपने परिवार के लोगों की सूरक्षा को ध्यान में रखकर घर से बाहर निकलते ही हेलमेट पहनकर और ड्राइविंग लाइसेंस लेकर ही बाइक की सवारी करें।
साथ ही उन्होंने स्कूल और कॉलेजों के छात्र और छात्राओं से भी हेल्मेट पहनकर ही बाइक और स्कूटी चलाने का अनुरोध किया।
महकमा पुलिस अधिकारी ने लोगों से कहा कि हेलमेट पहन कर बाइक या स्कूटी चलाने पर दुर्घटना में लोगों को कम चोट आयेगी और हेलमेट के बगैर जान भी जा सकता है।
इसी बीच स्थानीय पुलिस ने इसके विरूद्ध अभियान चलाकर कुल 9000 रुपए जुर्माना वसूल किया है।