लखीमपुर: सम्पूर्ण देश के साथ ही कल लखीमपुर जिला प्रशासन के सौजन्य से स्थानीय सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के मैदान में कोविड १९ के लिए जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ७३ वें गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया !गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया विशिष्ट अतिथि तथा असम सरकार के राजस्व तथा आपदा प्रबंधन ,पार्वत्य अंचल उन्नयन मामलों के मंत्री श्री जोगेन मोहन ने !
राष्ट्रीय ध्वज फहराने के पश्चात् दिए गए भाषण में मंत्री ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सहित स्वाधीनता संग्राम में आत्म बलिदान देने वाले वीर शहीदों को सश्रद्ध नमन किया !उपस्थित जन समूह को संबोधन के दौरान उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही लखीमपुर जिले के विभिन्न विभागों में किये जा रहे कार्यों के विषय में जानकारी दी और कहा कि राज्य की मौजूदा सरकार राज्य को ड्रग्समुक्त करने के लिए सख्त कदम उठाया है !भाषण के दौरान मंत्री ने कहा कि माईक्रो फाईनेन्स ऋण को माफ़ करके महिला सशक्तिकरण की दिशा में राज्य सरकार ने उल्लेखनीय पहल की है !
दूसरी तरफ एक अवैध दखल स्वावलंबी .शांतिपूर्ण असम के निर्माण के लिए भी सरकार पूरी जिम्मेदारी के साथ कार्य कर रही है ! करोनाकाल में जिला प्रशासन ,स्वास्थ्यकर्मी तथा संवादकर्मियों द्वारा समाज हित के लिए किये जा रहे कार्यों के लिए उनकी तारीफ की और सबों को हार्दिक धन्यवाद दिया !अंत में मंत्री ने आरक्षी तथा गृहरक्षी वाहिनी के परेड का अभिवादन ग्रहण किया !इसके पूर्व मंत्री ने गांधी मैदान में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमूर्ति को माल्यार्पण किया !गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम के एक अंश के रूप में लखीमपुर चिकित्सा महाविद्यालय के रोगियों और जिला कारागार के कैदियों में फल मूल वितरित किया गया !जिला प्रशासन के अधिकारियों ने स्वतंत्रता सेनानियों को उनके घर घर जाकर उन्हें सम्मानित किया !
गणतंत्र दिवस के इस सार्वजनिक क्रम में जिला उपायुक्त सुमित सत्तावान ,जिला आरक्षी अधीक्षक वेदांत माधव राजखोवा ,जिले के मुरब्बी अधिकारी जिले के संवाद कर्मी तथा स्थानीय लोग उपस्थित थे !प्रातः ७.३० बजे लखीमपुर जिले के विभिन्न शिक्षण संस्था ,सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालय ,लखीमपुर प्रेस क्लब ,नवोज्ज्वल हाई स्कूल तथा संस्था संगठनों ने राष्ट्रीय पताका फहराकर अपनी देश भक्ति की भावना को दर्शाया !इसके पूर्व सुबह ५:३० बजे ध्वनिविस्तारक यंत्र के जरिये जिले के सूचना व् जन संपर्क विभाग ने देशभक्ति मूलक गीतों के जरिये ७३ वें गणतंत्र दिवस की शुरुआत की थी !