जोनाई: धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर के प्रांगण में रविवार को एक महत्वपूर्ण सभा का आयोजन किया गया।आगामी 01 मार्च को महाशिवरात्रि का आयोजन के संदर्भ में बैठक किया गया। जिसमें सभा की अध्यक्षता स्थायी समिति के उपाध्यक्ष और जोनाई टाउन एमई हिंदी विद्यापीठ विद्यालय के शिक्षक मोहन राय ने किया। सभा की उद्देश्य व्याख्या स्थाई समिति के सचिव मनोज कुमार प्रजापति ने किया।
सभा में महाशिवरात्रि महोत्सव आयोजन करने हेतु एक पच्चीस सदस्यों को लेकर एक शक्तिशाली समिति का गठन किया गया। मुख्य सलाहकार के तौर पर कमला शर्मा और जन्मेजय अग्रवाला , ध्रुव कुम्बांग, विजय कुमार साहू , मुकेश कुम्बांग, चंद्रमा प्रसाद, दिनेश सिंह, राम प्रसाद उपाध्याय को रखा गया है।मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन डांगरिया बाबा मंदिर महाशिवरात्रि आयोजन समिति में अध्यक्ष अमित कुम्बांग , कार्यकारी अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव , उपाध्यक्ष -सत्य हाजरिका , भास्कर बरुवा , महासचिव मनोज कुमार प्रजापति , संयुक्त सचिव मलीन शील , धनंजय गुप्ता (बड़का) , सहसचिव सुरज देवनाथ,बिनोद चौधरी , विश्वजीत दास , कोषाध्यक्ष मोहन राय, मुख्य पुरोहित संजीव उपाध्याय, कार्यकारिणी सदस्य – बलोराम दास , कृष्णा दास , राहुल प्रसाद सोरहिया ,बच्चू साह , सुरज कुमार पाण्डेय , विश्वजीत शील ,मिथून दत्त , सुनील सिंह, सुजीत दे , संजय बनिक्य , मनोज वर्मा , अशोक पारिक आदि सहित सदस्यों को लेकर एक शक्तिशाली समिति का गठन किया गया। सभा में 24 घंटे का अष्टयाम् और अखण्ड हरिकीर्तन और भण्डारा करने पर विचार विमर्श किया गया।